2 करोड़ की ठगी कर फरार ईनामी कंपनी डायरेक्टर गिरफ्तार, सालों बाद STF ने ऐसी की गिरफ्तारी
चिटफंड कंपनी खोलकर देश के पांच राज्यों में दो करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी करने के आरोपी कंपनी के डायरेक्टर को एसटीएफ ने रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया। दो साल से फरार आरोपी पर उत्तराखंड में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
आरोपी चिटफंड कंपनी जेकेवी मल्टी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी का डायरेक्टर है। इस कंपनी पर उत्तराखंड में दो केस दर्ज हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जेकेवी मल्टी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी ने राज्य में अलग-अलग स्थानों पर अपनी शाखाएं खोलीं। चिटफंड में निवेश कर मोटे मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों ठगकर कंपनी संचालक फरार हो गए।
आरोपियों ने खटीमा और हल्द्वानी शाखा के जरिए 2.15 करोड़ रुपये ठगे। हरिद्वार के गंगनहर थाने में दर्ज केस में लोगों से लाखों रुपये ठगे जाने का पता लगा। फर्जीवाड़े के इस केस में कंपनी का एक डायरेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी साल 2022 से फरार चल था।उस पर नैनीताल पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ के उपाधीक्षक आरबी चमोला के नेतृत्व में आरोपी की तलाश शुरू की गई। आरोपी आशुतोष निवासी काशीपुर को रुद्रपुर से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।