उत्तराखंड

भारी बरसात के बाद यात्रियों की भी बढ़ी मुसीबत, उत्तराखंड में बदरीनाथ,पिथौरागढ-अल्मोड़ा हाईवे समेत 325 सड़कें बंद

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से 325 सड़कें बंद हो गई हैं।  बदरीनाथ, पिथौरागढ-अल्मोड़ा हाईवे पर भी सड़कों पर बोल्डर गिरने से ट्रैफिक बाधित हुआ है।  लोक निर्माण विभाग के मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को जल्द से जल्द इन सभी सड़कों को खोलने के निर्देश दिए हैं।

लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि राज्य में बारिश की वजह से कुल 387 सड़के बंद हो गई थी जिसमें से 62 को खोल दिया गया है।  उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से राज्य में एनएच, स्टेट हाईवे, मुख्य जिला मार्ग, ग्रामीण सड़कों, पीएमजीएसवाई की सड़कों को जोड़कर कुल 325 सड़कें बंद हैं।मंत्री महाराज ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों के साथ ही 279 जेसीबी मशीनें लगाई गई है। बताया कि कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बंद सड़कों को जल्द से जल्द खोला जाए।

बारिश से दो पुल, 79 नहरें क्षतिग्रस्त
महाराज ने बताया कि बारिश से रानीखेत मोहान में 27 मीटर लंबा पुल टूट गया है। उसके स्थान पर वैली ब्रिज स्थापित किया जा रहा है। चंपावत में नदिया नदी पर 70 मीटर पुल बह गया उसके स्थान पर भी कनेक्टिविटी बना दी गई है। चंपावत में 29 नहरें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जबकि अल्मोडा में बारिश से 50 नहरें क्षतिगस्त हुई हैं। पिथौरागढ़ में 90 मीटर सुरक्षा दीवार भी टूट गई है।

यह प्रमुख सड़कें बंद
-ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन के बाद बंद
-टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच 72 घंटे बाद खुलने से राहत मिली।
-कुमाऊं के सभी जिलों में आज के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है।
-हल्द्वानी-भवाली-अल्मोड़ा एनएच दो दिन बाद भी नहीं खुल सका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button