राजस्थान

17 दिसंबर को प्रदेश के 21 जिलों को मिलेगी बड़ी सौगात, सरकार की वर्षगांठ पर पीएम मोदी करेंगे जनसभा

राजस्थान के 21 जिलों के लिए अच्छी खबर है. भजनलाल सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर 17 दिसंबर को जयपुर के ददिया में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी. इस जनसभा में पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (पीकेसी-ईआरसीपी) के पहले चरण का शिलान्यास करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार को केंद्र से 63 हजार करोड़ मिल सकते हैं. उधर पीएम मोदी की सभा को लेकर तैयारियां भी जोरों पर है. सभा में भीड़ लाने के लिए सभी विधायकों को टारगेट भी दे दिए गए हैं. करीब 3 लाख लोगों को सभास्थल तक लाने का लक्ष्य रखा गया है.

उधर पीएम मोदी की सभा में भीड़ लाने के लिए सभी विधायकों को टारगेट भी दे दिए गए हैं. करीब 3 लाख लोगों को सभास्थल तक लाने का लक्ष्य रखा गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि 17 दिसंबर को एक साल पूरा होने पर जयपुर के ददिया में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी. राठौड़ ने दावा किया कि इस जनसभा में 3 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. उधर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बताया कि देश के प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राजस्थान में आ रहे हैं. दीया ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने एक साल में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं.

भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने पर 12 से 17 दिसंबर तक बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. 12 दिसम्बर को प्रदेश के सभी जिलों में रन फॉर विकसित राजस्थान के जरिए शुभारम्भ हुआ. इसी दिन राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और युवा सम्मेलन में प्रदेशभर में 15 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए 85 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की गई. इसके बाद 13 दिसंबर को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन के जरिए 74 लाख से अधिक किसान और पशुपालकों के बैंक खातों में 700 करोड़ से अधिक की राशि का सीधा हस्तान्तरण किया गया.

14 दिसंबर को उदयपुर में आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन के तहत 1 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने, 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फंड और कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड से आर्थिक सहायता देने, स्वयं सहायता समूह सदस्यों को आर्थिक सम्बल देने के क्रम में राजसखी पोर्टल की शुरुआत होगी. 15 दिसम्बर को जयपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी, प्रदेशभर में अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन होगा. 17 दिसम्बर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें पीएम मोदी संबोधित करेंगे. साथ ही विभिन्न वर्गों को विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास और योजनाओं का शुभारम्भ कर विशेष सौगातें देंगे, जिसमे ERCP परियोजना शामिल है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button