अब तक Gmail में ईमेल यूजरनेम बदलना लगभग नामुमकिन माना जाता था। एक बार जो आईडी बना ली, वही जीवनभर की डिजिटल पहचान बन जाती थी। किशोरावस्था में बनाए गए अजीब-से नाम प्रोफेशनल दुनिया में कई बार असहज स्थिति पैदा करते रहे।
अब इसी समस्या को हल करने के लिए Google ने Gmail Username Rename फीचर को लेकर बड़ा संकेत दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह सुविधा चुनिंदा यूजर्स के लिए रोल-आउट होनी शुरू हो गई है, जिसमें बिना नया अकाउंट बनाए यूजरनेम बदला जा सकेगा।
अपडेट की 3 बड़ी खासियतें
पुराना ईमेल पता रहेगा एक्टिव
यूजरनेम बदलने के बाद भी पुरानी Gmail ID पूरी तरह बंद नहीं होगी। वह एक Alias की तरह काम करेगी। यानी पुराने पते पर आने वाला हर मेल नए इनबॉक्स में ही पहुंचेगा। कॉन्टैक्ट्स टूटने या मेल मिस होने का जोखिम नहीं रहेगा।
सभी Google सर्विसेज पर एक जैसा असर
नया यूजरनेम सेट होते ही Gmail के साथ-साथ YouTube, Google Drive, Google Maps जैसी सभी सर्विसेज पर वही बदलाव लागू होगा। लॉग-इन के लिए पुराना और नया, दोनों ईमेल इस्तेमाल किए जा सकेंगे। डेटा, सब्सक्रिप्शन और स्टोरेज पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।
प्रोफेशनल यूजर्स के लिए बड़ी राहत
जॉब एप्लीकेशन, इंटरव्यू, बिजनेस मेल या ऑफिशियल कम्युनिकेशन के लिए अलग अकाउंट बनाने की मजबूरी खत्म हो सकती है। मौजूदा चैट्स, फाइल्स और सेटिंग्स के साथ ही ईमेल को प्रोफेशनल लुक दिया जा सकेगा।
यह फीचर कैसे काम करेगा
Google की ओर से संकेत दिए गए हैं कि यह विकल्प Account Settings में जोड़ा जा रहा है। हालांकि सुरक्षा कारणों से यूजरनेम बदलने की संख्या पर सीमा तय की जा सकती है, ताकि स्पैम और गलत इस्तेमाल को रोका जा सके।
फिलहाल यह सुविधा सभी अकाउंट्स के लिए एक साथ उपलब्ध नहीं है और चरणबद्ध तरीके से रोल-आउट हो रही है।
स्टेप-बाय-स्टेप: Gmail यूजरनेम बदलने का तरीका
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Google Account ओपन करें
- ऊपर Manage your Google Account पर टैप करें
- Personal Info सेक्शन में जाएं
- यहां Contact Info / Email विकल्प पर क्लिक करें
- अगर आपके अकाउंट के लिए फीचर एक्टिव है, तो Rename / Change Gmail Username का ऑप्शन दिखेगा
- नया यूजरनेम डालें और उपलब्धता चेक करें
- नियम स्वीकार कर Confirm करें
- कुछ समय में नया यूजरनेम एक्टिव हो जाएगा, पुराना ईमेल Alias के रूप में जुड़ा रहेगा
किन यूजर्स को अभी इंतजार करना पड़ सकता है
- जिन अकाउंट्स पर यह फीचर अभी एक्टिव नहीं हुआ है
- Workspace या ऑफिस डोमेन वाले कुछ अकाउंट्स
- बार-बार यूजरनेम बदलने की कोशिश करने वाले यूजर्स
Google की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह सुविधा धीरे-धीरे सभी योग्य अकाउंट्स तक पहुंचाई जाएगी।
