लोकसभा के बाद अब उपचुनाव की बारी, बदरीनाथ-मंगलौर सीटों के लिए इस दिन होगी वोटिंग
लोकसभा चुनाव के बाद अब उत्तराखंड में उप-चुनावों की तैयारी शुरू होने वाली है। निर्वाचन आयोग की ओर से उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। चमोली जिले में बदरीनाथ और हरिद्वार जिले में मंगलौर विधानसभ सीटों पर उपचुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है।इसके अलावा, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब समेत 7 राज्यों में भी उपचुनाव होंगे। विदित हो कि बदरीनाथ विधानसभा सीट से राजेंद्र सिंह भंडारी के इस्तीफा देने की वजह से उपचुनाव हो रहें हैं, जबकि मंगलौर विधानसभा सीट से सारवत करीम अंसारी के निधन के बाद सीट खाली हो गई थी।
उप-चुनाव का यह रहेगा शेड्यूल
उत्तराखंड की दोनों विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के लिए घोषण 14 जून को होगी, जबकि नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जून रहेगी। प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई है। दोनों विधानसभा सीटों पर बुधवार 10 जुलाई को वोटर अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पांचों सीटों पर जीत की हासिल
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की उत्तराखंड में प्रचंड जीत हुई थी। गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल समेत पांचों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को करारी हार दी। हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में जीत के बाद भाजपा का उत्तराखंड में मनोबल काफी ऊंचा है।