राजस्थान
एक माह बाद भी खुले घूम रहे हैं हत्या के आरोपी, ग्रामीणों ने गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपा
सवाई माधोपुर जिले के बहरावंडा कला थाना क्षेत्र के मोरोज गांव में करीब एक माह पूर्व हुए विष्णु प्रजापत हत्याकांड के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपा।
बजरिया स्थित महावीर पार्क में एकत्रित होकर ग्रामीण रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कलेक्ट्रेट के समक्ष पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और फिर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। प्रजापत समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण प्रजापत ने बताया कि मोरोज गांव में करीब एक महीने पहले एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी ,जिसे लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपियों के खिलाफ बहरावंडा कला थाने में मामला दर्ज करवाया गया था, जिसे लेकर आरोपियों ने नाबालिग के चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी थी।