जमकर भीगा राजस्थान, जयपुर में लगातार 5 घंटे गिरा पानी, धौलपुर में सबसे ज्यादा 200 एमएम बारिश

राजस्थान में गुरुवार को कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। दौसा, अलवर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर में भारी वर्षा तथा धौलपुर, करौली एवं भरतपुर जिले में अति भारी वर्षा हुई। धौलपुर में सबसे ज्यादा 200 एमएम बारिश हुई है। राजस्थान में आज कई जिलों में जबदस्त मूसलाधार बारिश हुई है। मौसम विभाग ने राजस्थान में आज 12 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट किया था। इसमें से दौसा, अलवर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर में भारी वर्षा तथा धौलपुर, करौली एवं भरतपुर जिले में अति भारी वर्षा हुई है। वहीं, राजधानी जयपुर में भी सुबह करीब साढ़े छह बजे से शुरू हुई। बारिश दोपहर 12 बजे तक भी जारी है।

हालांकि यहां तेज बारिश नहीं हो रही, लेकिन हल्की तथा मध्यम स्तर की बारिश हो रही है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश धौलपुर में 200 mm व पश्चिमी राजस्थान के भद्रा, हनुमानगढ़ में  40 mm बारिश दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com