क्रिकेट मैच में दरी बिछाने को लेकर हुआ विवाद, बदमाशों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला; जांच जारी
पूगल थाना इलाके में क्रिकेट मैच के दौरान दरी बिछाने को लेकर हुए विवाद में युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आनन-फानन घायल को परिजन पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां आज उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया है।
इस मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को मृतक के परिजन मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए हैं। परिजनों की मांग हैं कि इस मामले में मुख्य आरोपी वसाए खां को गिरफ्तार किया जाए, जांच किसी निष्पक्ष अधिकारी को दी जाए साथ ही थानाधिकारी को बर्खास्त किया जाए। परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मारपीट करने वाले आरोपितों की पहचान कर ली गई है। इस मामले में चार लोगों को दबोचा है।