सीएम धामी ने भारत दर्शन बस को दिखाई हरी झंडी, छात्र-छात्राओं को किट भी बांटी

सीएम धामी ने भारत दर्शन-शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भारत दर्शन बस को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही सीएम ने छात्र-छात्राओं को किट का वितरण भी किया। भारत दर्शन-शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत 157 छात्र-छात्राएं देश के कई राज्यों का भ्रमण करेंगे।

भारत दर्शन-शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भ्रमण पर जाने वाले छात्र-छात्राओं को किट का वितरण की। इसके साथ ही सीएम धामी ने भारत दर्शन बस को हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं को रवाना किया। बता दें कि शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम प्रदेश के 157 छात्र-छात्राओं को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों का भ्रमण कर वहां की विविध संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक संरचना से परिचित होने का अवसर प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *