वर्चुअल रजिस्ट्रेशन से पारदर्शिता और समय की बचत
देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में भूमि समेत परिसंपत्तियों के क्रय-विक्रय के वर्चुअल रजिस्ट्रेशन की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि इस नई प्रणाली के लागू होने से पारदर्शिता बढ़ेगी, समय की बचत होगी और संपत्ति से जुड़े विवादों में कमी आएगी।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वर्चुअल रजिस्ट्रेशन प्रणाली को निर्धारित टाइमलाइन के भीतर लागू किया जाए। साथ ही, सभी हितधारकों—विभागों, निकायों और एजेंसियों के बीच प्रभावी समन्वय सुनिश्चित किया जाए ताकि यह परियोजना बिना किसी बाधा के सफल हो सके।
पूरी तरह पेपरलेस और ऑटो-शेयरिंग सिस्टम
मुख्य सचिव ने कहा कि एप्लीकेशन या पोर्टल को इस तरह विकसित किया जाए कि भूमि क्रय-विक्रय से संबंधित सभी दस्तावेज विभिन्न विभागों और एजेंसियों के बीच ऑटो मोड में शेयर हो सकें। इससे प्रक्रिया पूरी तरह पेपरलेस और तेज होगी।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि वर्चुअल रजिस्ट्रेशन के बाद भूमि रिकॉर्ड एक समान और सही रूप में सभी हितधारकों के पास उपलब्ध रहेंगे, जिससे विवादों की संभावनाएं न्यूनतम होंगी।
तीन विकल्पों वाला मॉडल
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि वर्चुअल रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। आज की बैठक में मिले सुझावों के अनुसार कुछ संशोधन किए जाएंगे, जिसके बाद इंफ्रास्ट्रक्चर हेतु टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू होगी।
एप्लीकेशन में भूमि क्रय-विक्रय के लिए तीन विकल्प उपलब्ध रहेंगे—
- भौतिक रजिस्ट्रेशन: पारंपरिक तरीके से रजिस्ट्रार कार्यालय में दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर।
- पेपरलेस रजिस्ट्रेशन: रजिस्ट्रेशन कार्यालय में बिना दस्तावेजों के डिजिटल तरीके से उपस्थिति देकर।
- वर्चुअल रजिस्ट्रेशन: पूर्णतया ऑनलाइन, बिना किसी मीडिएटर के।
1 अप्रैल 2026 से राज्यभर में लागू होगी परियोजना
अधिकारियों ने बताया कि इस वर्चुअल रजिस्ट्रेशन प्रणाली को 1 अप्रैल 2026 से पूरे राज्य में लागू करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके सफल क्रियान्वयन से उत्तराखंड देश के उन अग्रणी राज्यों में शामिल होगा जो भूमि रजिस्ट्रेशन को पूर्ण डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ले जाएंगे।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में सचिव दिलीप जावलकर, अपर सचिव सोनीका एवं आलोक कुमार पांडेय, सहायक महानिरीक्षक निबंधक अतुल शर्मा, उपसचिव सुनील सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
