उत्तराखंड

संसदीय सीट में मतदाताओं तक पहुंचने के लिए प्रत्याशियों को लाखों रुपये लगाने पड़े

संसदीय सीट में मतदाताओं तक पहुंचने के लिए प्रत्याशियों को लाखों रुपये लगाने पड़े। प्रचार खर्च में भाजपा पहले तो कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही। एक मतदाता को रिझाने में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को 12 और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को आठ रुपये खर्च करने पड़े।सभी सात प्रत्याशियों की बात करें तो एक मतदाता तक पहुंचने में 20.85 रुपये का खर्च आया। अल्मोड़ा संसदीय सीट में पंजीकृत 1339327 में से 653896 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 305516 पुरुष और 348378 महिलाएं शामिल रहीं।

चुनाव आयोग ने एक प्रत्याशी के लिए चुनाव खर्च की सीमा 95 लाख रुपये तय की थी। भाजपा के अजय टम्टा ने सबसे अधिक 7698843 रुपये चुनाव प्रचार में लगाए। एक मतदाता को रिझाने के लिए उन्हें 11.77 रुपये कीमत चुकानी पड़ी।वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने 5176957 रुपये प्रचार में खर्च किए। उनके लिए एक मतदाता तक पहुंचने की कीमत 7.91 रुपये रही। दोनों प्रत्याशियों का चुनाव खर्च 1.28 करोड़ रुपये आया। दोनों को एक मतदाता तक पहुंचने में 19.69 रुपये चुकाने पड़े।

शेष पांच प्रत्याशियों ने महज 7.61 लाख रुपये खर्च किया। इन्हें एक मतदाता तक पहुंचने का खर्च 1.16 रुपये बैठा। प्रचार में सबसे कम खर्च करने वालों में बहुजन मुक्ति मोर्चा के ज्योति प्रकाश टम्टा रहे, उन्होंने महज 12 हजार आठ सौ रुपये लगाए।ज्यादा खर्च के बाद भी घटा मतदान प्रतिशत 2019 के लोकसभा चुनावमें करीब 52 फीसदी मतदान हुआ था। इस चुनाव भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर एक करोड़ रुपये खर्चे थे। इस बार दोनों ने 1.28 करोड़ रुपये प्रचार में लगाए, लेकिन वोट प्रतिशत नहीं बढ़ा पाए।

2019 के मुकाबले ज्यादा खर्च हुए 28.22 लाख रुपये
इस लोकसभा चुनाव में 2019 के मुकाबले भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों के 28.22 लाख रुपये ज्यादा खर्च हुए। 2019 में भाजपा के अजय टम्टा ने 57.67 लाख रुपये खर्च किए थे, जो इस बार बढ़कर 76.98 लाख पहुंच गया। वहीं, कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने वर्ष 2019 के चुनाव में 42.85 लाख रुपये चुनाव प्रचार में लगाए थे। इस बार करीब नौ लाख के इजाफे के साथ उनके 51.76 लाख रुपये खर्च हुए।

संसदीय सीट में प्रत्याशियों के खर्च का ब्योरा

प्रत्याशी पार्टी खर्च
अजय टम्टा भाजपा 7698843
प्रदीप टम्टा कांग्रेस 5176957
डॉ प्रमोद कुमार पीपीआईडी 344050
किरन आया उपपा 209420
नारायण राम बसपा 107180
ज्योति प्रकाश बमुमो 12800
अर्जुन प्रसाद निर्दलीय 88320

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button