पुष्कर सिंह धामी सरकार ने मंगलवार देर रात 15 आईएएस समेत 17 अफसरों के दायित्वों में फेरबदल किया है। सचिव शैलेश बगौली को गृह विभाग का जिम्मा वापस दिया गया है। कार्मिक विभाग ने सचिवालय में बड़े स्तर पर किए तबादलों के आदेश जारी किए।अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से सचिव आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण व प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से शहरी विकास का दायित्व वापस ले लिया है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को सचिव एवं आयुक्त आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है।
वहीं सचिव शैलेश बगौली को सचिव गृह एवं कारागार की पुन जिम्मेदारी दी गई है। पेयजल विभाग भी उन्हें दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव आचार संहिता के दौरान बगौली से गृह विभाग की जिम्मेदारी वापस ली थी।बगौली से सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग वापस लिया गया है। सचिव नीतेश झा को शहरी विकास, सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वहीं दिलीप जावलकर से गृह एवं कारागार विभाग वापस लेकर उन्हें सहकारिता विभाग सौंपा गया है।