ग्रामीण निर्माण विभाग के इंजीनियर्स ने शुरू किया अनशन
ग्रामीण निर्माण विभाग से जुड़े डिप्लोमा इंजीनियर्स ने तीसरे चरण का आंदोलन शुरू कर दिया है। देहरादून के तपोवन स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय में सोमवार को अनशन शुरू कर दिया है। पहले दिन कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और अल्मोड़ा के इंजीनियर अनशन पर बैठे।
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ग्रामीण निर्माण विभाग की ओर से 15 जुलाई को हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया गया था। डिप्लोमा इंजीनियर विभागीय पुनर्गठन की मांग करते आ रहे हैं। उनका कहना है कि विभागीय मंत्री सतपाल महाराज ने दो साल पहले इसकी घोषणा की थी। पहले दिन अनशन पर सुभाष चंद्र पांडे, शाहनवाज अंसारी, कुंदन बैठे। संघ के महासचिव चितरंजन जोशी के मुताबिक चार दिवसीय अनशन में पूरे राज्य से इंजीनियर जनपदवार देहरादून पहुंचकर अनशन पर बैठेंगे।
धरना स्थल पर हुई बैठक की अध्यक्षता कुमाऊं मंडल अध्यक्ष धीरज कुमार ने किया। इस मौके पर कुमाऊं मंडल सचिव ऋषभ शाह, प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश जोशी, महासचिव चितरंजन जोशी, संगठन सचिव गढ़वाल विकास अंथवाल, मंडल अध्यक्ष गढ़वाल मुकेश रमोला, सचिव रघुवीर नेगी, राजीव कांत डबराल, नीरज कुमार, वेदभूषण ढौंडियाल, राकेश सिंह बिष्ट, डीपीएस रावत, संदीप कुमार, जगदीश नेगी, सुनील डुंगराकोटी, ऋतु भट्ट समेत अन्य मौजूद रहे।