उत्तराखंड निकाय चुनाव में तुष्टिकरण की एंट्री, वीडियो से मचा बवाल, आमने सामने बीजेपी-कांग्रेस
उत्तराखंड में सर्द मौसम में निकाय चुनाव का माहौल गर्म है. जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रही है राजनीतिक पार्टियों ने अपने चुनावी प्रचार प्रसार की धार तेज कर दी है. इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. भाजपा ने कांग्रेस के एक वीडियो को मुद्दा बनाते हुए तुष्टिकरण का आरोप लगाया है.
देहरादून नगर निगम में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी का एक वीडियो जारी करते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर विशेष समुदाय पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है. बीजेपी मेयर कैंडिडेट ने कहा ये वही कांग्रेस है, जो उत्तराखंड में योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर कहती है कि योगी आदित्यनाथ के दौरे से धार्मिक तुष्टीकरण हो रहा है, बल्कि कांग्रेस खुद एक विशेष समुदाय के साथ वोट मांगने के नाम पर एक अलग तरह का प्रचार कर रही है.
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा निकाय चुनावों में कांग्रेस यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आने पर सवाल उठा रही है, जबकि कांग्रेस मस्जिदों में जुम्मे पर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रही है. यह अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि बीते शुक्रवार को राजधानी की एक मस्जिद में कांग्रेस नेताओं और मेयर प्रत्याशी को समुदाय विशेष के बीच देखा गया. इस दौरान समुदाय विशेष के लोग कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी करते दिखे. इससे कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने दिख गया है.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा भाजपा किसी को भी राज्य में वोट मांगने के लिए बुलाए हमारा उससे कोई संबंध नहीं है. जहां तक भाजपा ने मुस्लिम समुदाय से वोट मांगने का मुद्दा उठाया है, तो हम सभी धर्म और सभी समुदाय को एक साथ लेकर चलते हैं. उन्होंने कहा हम हर धर्म और समुदाय से कांग्रेस के लिए वोट की अपील कर रहे हैं. इसमें भाजपा को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.