Blog

एंबेसडर बाबा से लेकर अनाज बाबा तक, इन बाबाओं ने महाकुंभ से पहले लोगों में जगाई उत्सुकता

Mahakumbh 2025

प्रयागराज में 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी के बीच लगने वाला महाकुंभ की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। ऐसे में हफ्ते भर से भी कम समय बचे होने के कारण धीरे-धीरे महाकुंभ में अलग-अलग अखाड़ों के बाबाओं का आगमन भी शुरू हो गया है। आज की इस स्टोरी में आप महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बने 12 खास बाबाओं के बारे में जानेंगे।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच लग रहे महाकुंभ में दूर-दूर से साधु-संत, महात्मा अपनी तपस्या को सार्थक करने पहुंच रहे है। इस आयोजन में कई ऐसे बाबा भी आए है, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए है। उनकी अलग पहचान लोगों को उनकी ओर आकर्षित कर रही है। संगम की पावन धरती पर भारी संख्या में बाबा पहुंचे है। इस स्टोरी में आप महाकुंभ में श्रद्धालुओं का ध्यान खींचने वाले बाबाओं के बारे में जानेंगे।

अनाज बाबा


महाकुंभ में सिर पर फसल उगाने वाले अनाज बाबा की तस्वीरे भी इंटरनेट पर खूब शेयर की जा रही है। इनकी विशेषता यह है कि इन्होंने पिछले 5 सालों से अपने सिर पर फसल उगाई हुई है।

एक हाथ उठाये हुए हैं राधे पुरी बाबा
14 साल से एक हाथ उठाए हुए राधे पुरी बाबा भी 2025 महाकुंभ में पहुंचे है। @skphotography68 नाम के यूजर ने राधे पुरी बाबा की तस्वीरों को X पर पोस्ट करते हुए लिखा- प्रयागराज ये मध्य प्रदेश उज्जैन के रहने वाले राधे पुरी बाबा हैं। 2011 से विश्व कल्याण के लिए हठ योग के आसन में है। विगत 14 सालों से बाबा का यह हाथ यूं ही हवा में उठा रहता है।

​एंबेसडर वाले बाबा

एंबेसेडर बाबा

 

महाकुंभ 2025 में एंबेसडर वाले बाबा भी पहुंचे है। महंत राज गिरी नागा बाबा, जिन्हें एंबेसडर बाबा के नाम से भी जाना जाता है, वह 6 जनवरी को महाकुंभ पहुंचे थे। बाबा अपनी सवारी खुद लेकर चलते है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया था कि वह इसी गाड़ी में रहते है।

रुद्राक्ष वाले बाबा 

रुद्राक्ष वाले बाबा

श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के रुद्राक्ष वाले बाबा के बारे में कहा जाता है कि वे 45 किलोग्राम रुद्राक्ष को सिर पर रखकर 12 घंटे साधना करते हैं।

बांसुरी वाले बाबा

2025 महाकुंभ में श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की छावनी प्रवेश यात्रा में बांसुरी बजाने वाले बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए है। पूरी शोभा यात्रा के दौरान बांसुरी वाले बाबा ने मनमोहक धुनें बजाईं। आस्था और आनंद के ऐसे उत्सव से कीजिए साक्षात्कार।

​चाबी वाले बाबा

चाबी वाले बाबा

​​चाबी वाले बाबा भी महाकुंभ 2025 में आकर्षण का केंद्र बने हुए है। चाबी वाले बाबा की तस्वीर पोस्ट करते हुए @KhulasaIndia ने लिखा- संगम नगरी में साधु-संतों की अलग ही दुनिया नजर आती है। इन्हीं साधु-संतों में एक कबीरा बाबा चाबी वाले हैं। कबीरा बाबा अपने अनोखे अंदाज से श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।

इनका नाम हरिश्चंद्र विश्वकर्मा है उम्र 50 वर्ष।ये कबीरा बाबा चाभी वाले के नाम से विख्यात हैं। अपने साथ 20 किलो की लोहे की चाबी लेकर चलते हैं। कबीरा बाबा का कहना है कि यह चाभी जीवन और अध्यात्म का प्रतीक है।

संगम नगरी पहुंचे छोटू बाबा भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए है। 57 वर्षीय छोटू बाबा भी महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए है।

कंप्यूटर बाबा

कंप्यूटर वाले बाबा

1 जनवरी 2025 को “दिव्य और भव्य महाकुंभ “प्रयागराज”में महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा का आगमन भी हो चुका है। वह अहिल्या नगर इंदौर खालसा के महामंडलेश्वर है।

नागा बाबा की समाधि…

प्रयागराज महाकुंभ-2025 पहुंचे नागा बाबा ने वही समाधि ली हुई है। @jakharpardeep नाम के X यूजर ने लिखा- महाकुंभ में नागा बाबा ने समाधि लगाई। महाकुंभ में नागा बाबा द्वारा समाधि लेना एक अद्भुत और दिव्य क्षण है,सनातन धर्म सर्वश्रेष्ठ है ऐसे ही साधुओं से महाकुंभ की शोभा है… आस्था की लहरें, संगम में समाहित।

‘घोड़े वाले बाबा’

घोड़े वाला बाबा भी 2025 महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंचे हुए है। विजयपुरी बाबा,  घोड़े वाला बाबा के नाम से मशहूर है।

फेड्रिक ब्रूनो गिरी, फ्रांस

इस महाकुंभ में फेड्रिक ब्रूनो गिरी पहुंचे हुए है। वह फ्रांस की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी, सारबोर्न के गणित प्रोफेसर थे। उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर सनातन धर्म को अपना लिया है। फेड्रिक ब्रूनो अब आने वाले महाकुंभ में जूना अखाड़े का हिस्सा बन जाएंगे।

महंत मंगलानंद सरस्वती…

7 फीट लंबी जटा वाले महंत मंगलानंद सरस्वती भी महाकुंभ 2025 में भक्तों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उनकी 7 फीट लंबी जटाओं को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com