सीएम भजनलाल शर्मा से मिला सरपंच संघ का प्रतिनिधिमंडल, कई मुद्दों पर हुई सकारात्मक वार्ता

वन स्टेट वन इलेक्शन के बीच नाराज चल रहे सरपंच संघ से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुलाकात की. केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतमऔर सरपंच के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल के नेतृत्व में हुई प्रतिनिधि मंडल की इस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता हुई. मुलाकात के बाद सरपंच संघ ने बयान जारी कर कहा कि मुख्य मुद्दा सरपंचों के वर्तमान कार्यकाल और चुनाव को लेकर था. इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि जो भी सरपंचों की जायज मांगे हैं, उनको शीघ्र पूरा किया जाएगा.

सरपंच संघ के मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान ने बताया कि बुधवार को सरपंच के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करके कई मुद्दों पर वार्ता की. इसमें मुख्य मुद्दा सरपंचों के वर्तमान कार्यकाल और चुनाव को लेकर था. इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि जो भी सरपंचों की जायज मांगे हैं, उनको शीघ्र पूरा किया जाएगा. साथ ही सरपंच जनता के हितों के कार्यों को निरंतर जारी रखें, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.

पठान ने बताया कि वर्तमान सरपंचों के कार्यकाल को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आश्वस्त किया कि इसके लिए हमने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में जो व्यवस्था पंचायत राज में लागू की गई थी, उसका अध्ययन करवा लिया है. उस पर एक-दो दिन में सकारात्मक निर्णय लेकर आदेश पारित कर दिए जाएंगे. इसके लिए सरपंचों को सरकार पर भरोसा रखना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com