बीते दिन हरिद्वार में शिवालिक नगर बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी व निवर्तमान अध्यक्ष राजीव शर्मा के प्रचार में निकाले गए रोड शो के दौरान एक महिला कार्यकर्ता घायल हो गईं थी. सीएम पुष्कर सिंह धामी भी इस रोड शो में शामिल थे. जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घायल महिला कार्यकर्ता से फोन पर बात की. सीएम धामी ने घायल महिला का हालचाल जानते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सियासत तेज है. जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद अलग-अलग जिलों में जाकर भाजपा प्रत्याशियों को वोट मांग रहे हैं. वहीं हरिद्वार में शिवालिक नगर में बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रत्याशी के लिए रोड शो किया था. इस दौरान एक महिला कार्यकर्ता के पैर में गाड़ी चढ़ गई और वह चोटिल हो गई.
बीजेपी महिला कार्यकर्ता पूजा ने कहा था कि गाड़ी भी नहीं रोकी उन्होंने. तो मैं गिर गई दोनों पैरों पर. टायर मेरे दोनों पैरों पर उतर गई लेकिन गाड़ी नहीं रोकी उन्होंने. बीजेपी की गाड़ी थी. उन्हीं की रैली में थे हम. साइड मार के चले गए. बच्चा मेरी गोदी में था. मेरे बच्चे को कुछ हो जाता तो…? बिना पेमेंट के एक्स-रे भी नहीं कर रहे हैं.