इंसान कितना गिरेगा? ठगी के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं, लेकिन यह मामला तो हर हद पार कर चुका है! एक महिला ने प्रेग्नेंसी का झूठा नाटक करने के लिए अपनी पेशाब फ्रीजर में स्टोर कर ली और जब चाहा, प्रेग्नेंसी किट पर डालकर रिपोर्ट पॉजिटिव दिखा दी। फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग और पैसे ऐंठने का खेल!
ये महिला खुद अपने कारनामे एक पॉडकास्ट पर साझा करते हुए बताती है कि वो अपनी जिंदगी को कैसे खुशनुमा और आराम दायक बताती है।
मां की ममता का ऐसा सौदा पहले कभी नहीं सुना होगा। क्या यह ठगी का सबसे घिनौना रूप है? जब भावनाओं और विज्ञान का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए होने लगे, तो इंसानियत किस ओर जा रही है?