बिग ब्रेकिंग: भूस्खलन से टूटी राह, पुलिस बनी सहारा: केदारनाथ पैदल मार्ग पर फंसे श्रद्धालुओं का सुरक्षित रेस्क्यू जारी

भूस्खलन से टूटी राह, पुलिस बनी सहारा: केदारनाथ पैदल मार्ग पर फंसे श्रद्धालुओं का सुरक्षित रेस्क्यू जारी

केदारनाथ यात्रा के दौरान एक बार फिर कुदरत ने आस्था की राह में बाधा खड़ी कर दी है। गोरिकुंड के पास भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ, जिससे केदारनाथ जाने वाला मुख्य पैदल मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। इसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु सोनप्रयाग और गोरिकुंड क्षेत्र में फंस गए।

हालात की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस और रेस्क्यू टीमें तुरंत हरकत में आईं। मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। साथ ही फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित रास्तों से केदारनाथ धाम तक पहुंचाया जा रहा है।

उत्तराखंड पुलिस श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन दे रही है, जबकि SDRF व अन्य राहत दल मौके पर मौजूद रहकर लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल किसी जनहानि की खबर नहीं है, और रेस्क्यू कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धैर्य रखें, अफवाहों से दूर रहें और यात्रा मार्ग पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *