#GreaterNoida से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने बैंकिंग सिस्टम की चूलें हिला दी हैं। यहां एक 20 वर्षीय युवक के खाते में अचानक 1,13,55,00,00,00,00,000 रुपए (यानी 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपए) ट्रांसफर हो गए। इस हैरतअंगेज़ घटना ने युवक को कुछ समय के लिए दुनिया का सबसे अमीर इंसान बना दिया।
इस ट्रांजैक्शन ने सबको चौंका दिया क्योंकि इतनी बड़ी राशि दुनिया के कई देशों की GDP से भी ज्यादा है। राशि की एंट्री कोटक महिंद्रा बैंक के ज़रिए हुई थी और खाते में 36 अंकों की रकम देखकर बैंक कर्मचारी भी सन्न रह गए।
बैंक ने तात्कालिक रूप से उस खाते को फ्रीज कर दिया और पूरे मामले की सूचना आयकर विभाग को भी दे दी गई है। अब जांच शुरू हो चुकी है कि यह मामला तकनीकी गलती (bank glitch) है या फिर किसी बड़े साइबर फ्रॉड का हिस्सा।
फिलहाल, युवक सदमे और रोमांच के बीच है, और बैंक की जांच एजेंसियां इस अभूतपूर्व रकम की सच्चाई तक पहुंचने में जुटी हैं।