राजभवन नैनीताल में हुआ औपचारिक स्वागत समारोह
नैनीताल, 27 अक्टूबर 2025: देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादियों में सोमवार को एक गरिमामय अवसर देखने को मिला, जब भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत राजभवन नैनीताल पहुंचे। यहाँ उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने उनका स्नेहिल स्वागत और अभिनंदन किया।
राजभवन प्रांगण में आयोजित इस स्वागत समारोह के दौरान उत्तराखंड प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर राज्यपाल ने पूर्व राष्ट्रपति से उत्तराखंड के विकास, पर्यटन और प्राकृतिक संपदाओं को लेकर सार्थक संवाद किया।
प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति
राजभवन में आयोजित इस भेंट कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित रहे—
सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल, अपर सचिव रीना जोशी, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा, परिसहाय अमित श्रीवास्तव, तथा मेजर सुमित कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे।
राज्यपाल और पूर्व राष्ट्रपति के बीच यह मुलाकात औपचारिक होने के साथ-साथ आत्मीय भी रही। सूत्रों के अनुसार, दोनों गणमान्य व्यक्तियों ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान और इसके तीर्थ पर्यटन की वैश्विक लोकप्रियता पर भी चर्चा की।
कैंचीधाम में किए बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन
राजभवन पहुंचने से पूर्व पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विश्व प्रसिद्ध श्री कैंचीधाम में बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन किए। दर्शन के दौरान उन्होंने देश की शांति, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।
कैंचीधाम में स्थानीय श्रद्धालुओं और ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उनका पारंपरिक स्वागत किया। पूर्व राष्ट्रपति का यह दौरा आध्यात्मिकता और प्रशासनिक संवाद—दोनों ही दृष्टियों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
