गजब की गुंडागर्दी देहरादून मे, दूसरे के घर के गेट मे ताला जड़, जबरन कब्जे के कोशिश व कोर्ट स्टे के विपरत अवैध निर्माण
देहरादून मे आये दिन जमीन व मकान हथियाने की कोशिश होती रहती है पर अब तो गजब ही हो गया है, सुनने मे आ रहा है की आजकल 4-5 औरतों और 3- 4 अदमियों का यह गिरोह बड़ा सक्रिय है इस गिरोह को कोई भी व्यक्ति किराये पर ले कर किसी की जमीन हथिया सकता है,
थाना राजपुर के अंतर्गत जाखन के एरिया 147/A/1 जाखन समीप कुमार स्वीट शॉप मे एक दम्पति को उनके ही घर मे रात को करीब 11बजे गेट मे ताला लगाकर कैद कर दिया व पहले तो रात को 10 बजे रास्ते की जमीन को हथियाने की कोशिश कर रहे लोगो ने दम्पति के घर मे घुस कर धक्कामुकी करी व गालिया देते होए घर के आँगन मे घुस गए विरोध जताने पर उपद्रवि लोग बाहर निकले, दम्पति द्वारा अनेको बार रात को 112 व राजपुर थाना, जाखन पुलिस से फ़ोन द्वारा सहायता की गुहार लगाई गई पर उपद्रवि गिरोह अभी तक गुंडागर्दी करते हुए मौके पर डटा हुआ है.
दम्पति पिछले 3 दिनों से परेशान है और अनेको बार राजपुर थाने मे जाखन पुलिस से न्याय की गुहार लगा चूका है,जबकि उक्त रास्ते की जमीन पर कोर्ट का स्टे हो रखा है और दम्पति पिछले कई सालो अपने घर का यह रास्ता आने जाने के प्रयोग मे ला रहा है पर किराये पर लिया हुआ यह गिरोह स्टे के बावजूद अवैध निर्माण करवा रहा है व गमले और दम्पति के घर की दीवारों मे तोड़ फोड़ कर रहा है, पिछले 2 दिनों से इस गिरोह की औरते दम्पति के घर के बाहर डेरा जमाये बैठी हुई है, जबकि इन लोगो का घर उक्त एरिया मे है भी नहीं, अब कौन इस गिरोह को उक्त जमीन से हटाए जिससे की कोई अप्रिय घटना ना हो जाए, यह गिरोह मारपीटाइ पर उतारू है, क्या गेट से कोई ताला हटवा पायेगा और इस अवैध निर्माण कार्य को रोक पायेगा, जिम्मेदार लोग कब तक नींद मे रहेंगे और पीड़ित लोगो का साथ नहीं देंगे.