अयोध्या राममंदिर में पहले ही दिन टूटा रिकॉर्ड, रामलला का दर्शन करने 5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे
अयोध्या में जन्मभूमि पर राम मंदिर के निर्माण और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार से आम लोगों के लिए कपाट खोल दिए गए। देर रात से ही रामलला का दर्शन का इंतजार कर रहे लोगों ने पिछले ही साल रामनवमी पर बने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। रामनवमी को यहां डेढ़ लाख भक्त पहुंचे थे। मंगलवार को पांच लाख से ज्यादा ने रामलला का दर्शन किया। दोपहर तक ही तीन लाख भक्त मंदिर में रामलला के दर्शन कर चुके थे। यह संख्या एक दिन में दर्शन के मामले में यूपी में काशी विश्वनाथ मंदिर के बाद सबसे अधिक है। देश में केवल उज्जैन के महाकाल मंदिर में इससे ज्यादा लोग एक दिन में पहुंचे हैं। अन्य प्रसिद्ध मंदिरों तिरुपति बालाजी, वैष्णो देवी और शिरडी के साईं मंदिर में भी कभी एक दिन में इतने श्रद्धालु नहीं पहुंचे हैं।
अयोध्या में पहुंचे पांच लाख लोगों से ज्यादा यूपी में केवल काशी विश्वनाथ मंदिर में ही श्रद्धालु पहुंचे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन के सोमवार पर हर बार ही यह संख्या पार हुई है। इस साल एक जनवरी को तो सभी रिकॉर्ड टूट गए। यहां करीब 7 लाख 80 हजार लोग पहुंच गए थे। काशी विश्वनाथ मंदिर में यह रिकॉर्ड पिछले दो सालों में तब बना जब पीएम मोदी ने यहां पर कॉरिडोर का निर्माण कराया है।
इसके अलावा उज्जैन के महाकाल का दर्शन करने भी आठ लाख लोग नए साल पर पहुंचे थे। यहां भी कॉरिडोर का निर्माण होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है। अन्य मंदिरों की बात करें तो एक दिन में किसी अन्य मंदिर में दो लाख की संख्या भी पार नहीं हुई है। ज्यादातर मंदिरों में सामान्यतः एक लाख से कम ही लोग एक दिन में पहुंचे हैं। अयोध्या के बाद शिरडी के साईं मंदिर में ही नए साल पर पौने दो लाख भक्त पहुंचे थे।