राजस्थान
चाय के लिए भाभी से कहासुनी होने पर बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार
बीती 27 जून को अपने ही खेत में सो रहे छोटे भाई खेराजराम के साथ बड़े भाई लक्ष्मणराम ने चाय को लेकर भाभी के साथ हुए विवाद के चलते जमकर मारपीट की, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। खींवसर थाना पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण राम जाट को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार खींवसर थाना इलाके के कांटिया गांव के रहने वाले धन्नाराम पुत्र भूराराम ने 29 जून को खींवसर थाने में एक लिखित रिपोर्ट दी थी, जिसमें उसने बताया था कि मेरा बेटा खेराजराम (22) 27 जून को खेत में बने कमरे में सो रहा था। उसी दौरान मेरे बड़े बेटे लक्ष्मण राम ने उसके साथ गंभीर मारपीट की। दरअसल रात में चाय की बात को लेकर खेराजराम की अपनी भोजाई के साथ कहासुनी हो गई। लक्ष्मण उस समय घर पर नहीं था। देर रात लक्ष्मण घर पहुंचा तो उसने खेराजराम के साथ गंभीर मारपीट की, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।