राजस्थान
सड़क निर्माण के चलते लगा जाम, गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस जाम में फंसी, PWD को नहीं है कोई सुध
आकराभट्टा-मानपुर मार्ग पर डिस्कॉम कार्यालय एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के समीप करवाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य के चलते आमजन हो रही परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके बाद भी सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नतीजतन सोमवार को एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही 108 एंबुलेंस जाम में फंस गई।
गौरतलब है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा यहां रोड को ऊंचा करने का कार्य करवाया जा रहा है। इसके चलते एक ओर का यातायात रोक दिया गया है। दोनों ओर के वाहनों की सिंगल रोड से आवजाही होने से यहां दिनभर यातायात का भारी दवाब बना रहता है। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए समुचित प्रबंधों का भी अभाव बना हुआ है। ऐसे में आज सवेरे एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस यहां फंस गई। लगातार सायरन बजाने के बाद भी न तो वहां काम कर रहे ठेकेदार-श्रमिक और न ही कोई यातायात पुलिसकर्मी आगे आया। ऐसे में एंबुलेस में सवार रोगी एवं परिजन परेशान होते रहे। आखिर में वहां मौजूद लोगों ने खासी मशक्कत के बाद इसे जाम से बाहर निकाला।