उत्तराखंड में आज पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद कई जिलों के स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है.
IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अन्य जिलों में भी आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की आशंका है. ऐसे में संवेदनशील इलाकों में सावधानी बरतने की अपील की है.
इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है. छात्र-छात्रों के सुरक्षा के मद्देनजर देहरादून, टिहरी और नैनीताल जिलों के जिलाधिकारियों ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों सहित सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है. आदेश में कहा गया है कि आदेश का अनुपालन न करने वाले स्कूलों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.