राजस्थान
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र में खोला सड़कों का पिटारा, जानिए कहां और कितने होंगे खर्च
पीडब्ल्यूडी मंत्री मंजू बाघमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का पिटारा खोल दिया है। जिसमें उन्होंने कई नई सड़कों का निर्माण तो कई टूटी फूटी सड़कों की मरमत को लेकर राशि जारी कर दी। ग्रामीणों ने बाघमार के नवीन सड़कें स्वीकृत का आभार जताया।
बता दें कि नोखा जोधा से जोचिणा सडक़ से बोदरी माता मंदिर तक टालनियाउ से बाघसरा, सीसी सड़क बटवाड़ी, मेघवालों की ढ़ाणी मांगलोद, हरिमा से लटियालों की ढ़ाणी, गौराऊ से सांडास, मकोड़ी, बावड़ी ताल से किशना भांभू की ढ़ाणी, बोड़वा में सीसी सड़क, सोनेली बाजार में, बोसेरी से मंगलपुरा, रातंगा से सुवादिया, जाजोलाई से जाजोलाई तालाब, सोनेली से खांवर व अजासर-जैसलसर सड़क से मेघवालों, छींपों व ईशरामों की ढ़ाणियों तक निर्माण कार्य किया जाएगा।