राजस्थान
स्वच्छता अभियान के पहले दिन महापौर और पर्यावरण मंत्री ने किया श्रमदान, कहा- सफाई रखना सभी का कर्तव्य
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत अलवर में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वन और पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने भी हिस्सा लेकर श्रमदान किया। अभियान के अंतर्गत मंगलवार को शहर के सागर जलाशय के समीप श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा और नगर निगम महापौर घनश्याम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने मौके पर श्रमदान कर सफाई अभियान में भाग लिया वहीं संजय शर्मा ने स्वयं भी श्रमदान करते हुए कचरा उठाया। उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता का ध्यान रखना सभी का कर्तव्य है यदि साथ मिलकर स्वच्छता के लिए काम किया जाए तो अलवर बेहतरीन शहरों में से एक हो सकता है।