राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया

International Women’s Day 2024: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान के मॉन्यूमेंट्स, म्यूजियम, आर्ट गैलरी, आर्कियोलॉजिकल साइट पर महिलाओं नि:शुल्क प्रवेश कर सकेंगी. सीएम भजन लाल शर्मा ने इसका ऐलान किया है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने बुधवार को प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. इस ऐलान के अनुसार, 8 मार्च को राज्य के समस्त संरक्षित या संचालित मॉन्यूमेंट्स, म्यूजियम, आर्ट गैलरी, आर्कियोलॉजिकल साइट पर महिलाओं नि:शुल्क प्रवेश कर सकेंगी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर सीएम शर्मा ने महिलाओं को ये तोहफा दिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा की है.

इससे पहले राजस्थान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाएं एवं बालिकाएं को राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) की बसों में निशुल्क यात्रा करने का ऐलान किया था. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने एक बयान में बताया था कि 8 मार्च को सभी महिलाएं एवं बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की समस्त साधारण एवं एक्सप्रेस बसों (वातानुकूलित एवं वोल्वो के अतिरिक्त) में राज्य की सीमा में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *