नवनिर्वाचित विधायकों का हुआ सम्मान, प्रभारी बोले- उपचुनाव में कांग्रेस पिछड़ी
भाजपा प्रदेश कार्यालय में संगठन पर्व-2024 के तहत सक्रिय सदस्यता और संगठनात्मक चुनाव को लेकर आज रविवार को एक बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व साधारण सदस्यता अभियान प्रदेश संयोजक अरुण चतुर्वेदी, सक्रिय सदस्यता अभियान प्रदेश संयोजक ओंकार सिंह लखावत ने संबोधित किया.
इस मौके पर खींवसर से नवनिर्वाचित विधायक रेवंतराम डांगा, झुंझुनू से राजेंद्र भांबू, देवली-उनियारा से राजेंद्र गुर्जर, रामगढ़ से सुखवंत सिंह और सलूंबर से नवनिर्वाचित विधायक शांता देवी का साफा, भाजपा का दुपट्टा पहना और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष व चुनाव प्रभारी नारायण पंचारिया, चुनाव सह प्रभारी हरिराम रणवा, सुशील कटारा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, नाहरसिंह जोधा, सीआर चौधरी, अजयपाल सिंह, ज्योति मिर्धा, प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी, संतोष अहलावत, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, महेंद्र कुमावत, स्टेफी चौहान और कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक आदि उपस्थित रहे.
प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करके हुए कहा कि राजनीति की दो जातियां होती हैं. एक सत्ता और दूसरी संगठन. हमें संगठन को मजबूत बनाते हुए हर जिले में सक्रिय सदस्यता अभियान को सफल बनाना है. उन्होंने सीटों पर जीत की बधाई दी और कहा कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम पांच सीटें जीतकर आए हैं. चौरासी और दौसा में भी भाजपा का मत प्रतिशत बढ़ा है. उपचुनाव में कांग्रेस पूरी तरह पिछड़ गई है. कांग्रेस के बड़े नेताओं की बोलती बंद हो गई है.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसा राजनीतिक दल है, जिसका संविधान और पंच निष्ठाएं हैं. ये सभी पंच निष्ठाएं और संविधान के संस्कार लेकर ही हम चुनाव लड़ते हैं. कोई भी राजनीतिक दल नहीं है, जिसमे हर तीन साल में चुनाव होते हो. भाजपा की संगठन संरचना बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होती है. भाजपा में प्रवेश युवा मोर्चा के माध्यम से होता है. जो युवाओं के लिए राजनीति की पहली पाठशाला है. भाजपा व्यक्ति विशेष का संगठन नहीं है. भाजपा में हमेशा देश को प्रथम, पार्टी को दूसरे और व्यक्ति को तीसरे स्थान पर रखा जाते है.