द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने के बाद सीएम धामी ने की टैक्सफ्री करने की घोषणा
पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम के तुरंत बाद पीवीआर में सीएम पुष्कर सिंह धामी और शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने गुजरात गोधरा कांड पर आधारित चर्चित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी इस मौके पर फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी भी मौजूद रहे। इसके बाद सीएम ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया।
फिल्म देखने के बाद सीएम धामी ने फिल्म के निर्माता बालाजी टेलीफिल्म्स एकता कपूर और विक्रांत मैसी की सराहना करते हुए कहा कि इस संवेदनशील विषय का सच इस फिल्म के माध्यम से देश की जनता के सामने लाने का शानदार प्रयास किया गया है। ये फिल्म हर किसी को देखनी चाहिए और हम इसे राज्य में टैक्स फ्री करने जा रहे हैं।
इस अवसर पर विक्रांत मैसी ने सीएम धामी का आभार प्रकट किया और कहा कि गोधरा में इस दिन अयोध्या से लौट रहे श्री राम भक्तों के साथ क्या हुआ? उनका कसूर क्या था ? क्यों मीडिया ने इस सच को सालों तक दबाए रखा ? ये बताने की कोशिश की गई है। उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए दर्शकों का आभार भी प्रकट किया।
फिल्म देखने के लिए सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मंत्री गणेश जोशी, विधायक उमेश कायू, सविता कपूर, पूर्व सांसद बलराज पासी, अनिल डब्बू, दिनेश आर्य, विनय रुहेला , सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे.