बच्चों ने तोड़े ट्रैफिक रूल्स तो चालान के साथ परिजनों को पुलिस कर रही फोन
देहरादून पुलिस ने एक नई पहल करते हुए ट्रैफिक रुल्स का वॉयलेशन करने वाले युवाओं का पहले चालानी कार्रवाई करने और फिर मौके से ही परिजनों से बात कर काउंसलिंग शुरू कर दी है। दून पुलिस ने पहले ही दिन विशेष अभियान के दौरान यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 198 युवाओं का चालान कर परिजनों से वार्ता कर की गई उनकी काउंसलिंग की।
खुद मोर्चा संभालते हुए एसएसपी अजय सिंह ने ऐसे बच्चों के परिजनों को कॉल कर पूरी जानकारी दी और बच्चों को समझाने को कहा। जबकि दूसरे दिन 352 युवाओं के परिजनों से वार्ता कर उनकी काउंसलिंग कराई गई।
बिना हेलमेट के 204 ,रेश ड्राइविंग/ओवरस्पीडिंग में 08, यातायात नियमो का उल्लंघन 129 में तथा नाबालिग द्वारा वाहन चलाने में 07 तथा ड्रंक एण्ड ड्राइव में 04 कुल 352 युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान सभी 352 युवाओं के परिजनों से पुलिस द्वारा फोन पर बातचीत कर उनकी काउंसलिंग करते हुए उन्हें अपने नौनिहालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
बीते नवंबर माह में देहरादून में हुए रोड एक्सीडेंट ने सबको हिलाकर रख दिया। ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे में 6 दोस्तों ने जान गंवाई। जिसके बाद से दून पुलिस यातायात नियमों को लेकर विशेष ड्राइव चला रही है। खासकर युवाओं के खिलाफ दून पुलिस ऐसे युवाओं को पहले चालान कार्रवाई कर रही है। उसके बाद उनके परिजनों को फोन पर पूरी जानकारी दी जा रही है और बच्चों को काउंसलिंग करने को भी कहा जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि कई बार परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं होती कि उनके बच्चे कहां जा रहे हैं और यातायात के नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं, जिसमें हेलमेट पहनना, रैश ड्राइविंग, नाबालिग वाहन चलाना आदि कई शामिल हैं. लेकिन अब अगर परिजनों से छिपाकर इस तरह की कोई भी शिकायत मिलती है तो पुलिस कार्रवाई करने के बाद फोन पर परिजनों को भी बताएगी। जिससे पैरेट्स बच्चों को लेकर सजग रहें। इसके साथ ही पुलिस स्कूल कॉलेजों के बाहर भी लगातार गश्त और ड्यूटी दे रही है। जो बच्चे बिना हेलमेट या यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनका मौके पर ही चालान किया जा रहा है।