उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 27 जनवरी से राज्य में यूसीसी लागू होने की औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर धामी ने एक और घोषणा की। धामी ने कहा कि उत्तराखंड में 27 जनवरी को एक विशेष दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने सारे संकल्प पूरे किए हैं। चाहे वह कश्मीर से धारा 370 हटाना हो, चाहे तीन तलाक हो या फिर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण। धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता का संकल्प बाकी रह गया था। इसे उत्तराखंड में लागू कर इस दिशा में भी कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि आज का यह अवसर ऐतिहासिक है। इस अवसर पर घोषणा की कि उत्तराखंड में 27 जनवरी का दिन समान नागरिक संहिता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
उत्तराखंड में यूसीसी की यात्रा
27 मई 2022 – यूसीसी पर विशेषज्ञ समिति का गठन
2 फरवरी 2024 – यूसीसी पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत
8 फरवरी 2024 – राज्य विधानसभा द्वारा अधिनियम अनुमोदित
8 मार्च 2024 – भारत के राष्ट्रपति द्वारा अधिनियम अनुमोदित
12 मार्च 2024 – यूसीसी उत्तराखंड अधिनियम 2024 जारी
18 अक्टूबर 2024 – यूसीसी नियमावली प्रस्तुत
27 जनवरी 2025 – यूसीसी लागू
यूसीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए (ucc.uk.gov.in) पर अप्लाई करें।