प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्योते से उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा को मुकाम, मिलेंगे रोजगार के अवसर

उत्तराखंड को अपना दूसरा घर मानने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देवभूमि के प्रति अपने फर्ज को निभाया। वर्ष 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने का आह्वान किया था। आज मंगलवार को राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने आए प्रधानमंत्री ने शीतकालीन यात्रा के ब्रांड एंबेसडर की भूमिका निभाते हुए युवाओं से शीतकाल में उत्तराखंड आने की अपील की।प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के प्रति अपने लगाव को जाहिर करते हुए कहा कि उत्तराखंड मेरा दूसरा घर है। मेरी भी इच्छा है कि शीतकालीन यात्रा का हिस्सा बनूं। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों में आए खिलाड़ियों और युवाओं को सुझाव दिया कि वे शीतकालीन यात्रा में उत्तराखंड आएं। यहां एडवेंचर पर्यटन की भी काफी संभावनाएं हैं।

खेलों का समापन होने के बाद यहां के स्थलों की जानकारी लीजिए और यहां का आनंद लीजिए। प्रधानमंत्री ने प्रदेश सरकार को भी सलाह दी कि वो चारधाम यात्रा के साथ आय के दूसरे स्रोतों पर फोकस करें। राज्य में चारधाम यात्रों में निरंतर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन अर्थव्यवस्था इसी पर निर्भर नहीं रह सकती। शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है।

रंग लाए मुख्यमंत्री धामी के प्रयास

पिछले दिनों दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री से भेंट कर उन्हें शीतकालीन यात्रा पर आने के लिए आमंत्रित भी किया था। आज यात्रा की ब्रांडिंग कर प्रधानमंत्री ने सरकार के प्रयासों को भी ताकत दे दी। इससे पहले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में वेडिंग डेस्टिनेंशन को प्रमोट करने के बाद पिछले साल प्रधानमंत्री ने मानसखंड में भी यात्रा को प्रोत्साहित किया था। प्रधानमंत्री के आदि कैलाश की यात्रा पर आने के बाद यहां भी श्रद्धालुओं और पर्यटकों का ग्राफ बढ़ गया है।

लोगों ने खड़े होकर किया प्रधानमंत्री का अभिवादन

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के रंगारंग शुभारंभ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री जबरदस्त रही। मोदी ने बग्गीनुमा इलेक्ट्रिक वाहन में प्रवेश किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी उनके साथ थे। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। ग्रीन गेम्स की थीम पर आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हरा कुर्ता पहनकर कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान दर्शकों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। पूरा स्टेडियम मोदी के नारों से गूंज उठा।

खुलेगा रोजगार का रास्ता

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के रूप में उत्तराखंड में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर आयोजन हो रहा है। इस आयोजन का लाभ राज्य को मिलेगा। रोजगार के अवसर बनेंगे। लोगों को यही पर काम मिलेंगे।

प्रदेश के नाम होगा दशक

प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबा केदार के दर्शन के बाद उनके मुंह से अचानक ही निकला था कि 21वीं सदी का ये दशक उत्तराखंड के नाम होने जा रहा है। अब उन्हें खुशी है कि राज्य तेजी से इस दिशा में आगे बढ़ रहा है।

परेड के दौरान खड़े रहे

राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन पर देशभर की टीमों ने मार्च पास्ट किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को सलामी दी। प्रधानमंत्री ने परेड के दौरान पूरे समय खड़े रहकर हाथ हिलाते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com