दृश्यम फिल्म की तरह उलझी मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर मिस्ट्री
गैंगस्टर संदीप गाडोली की मॉडल गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की हत्या का मामला भी ‘दृश्यम’ फिल्म की मर्डर मिस्ट्री की तरह उलझ गया है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी अभिजीत को गिरफ्तार कर दिव्या के शव को ठिकाने लगाने के लिए इस्तेमाल की गई कार तो बरामद कर ली है, लेकिन हत्या के छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक दिव्या के शव को बरामद नहीं कर सकी है।
यह मर्डर मिस्ट्री ‘दृश्यम’ फिल्म की कहानी की तरह हो गई है, जिसमें पुलिस को मृतक की कार और हत्यारोपी का तो पता था, लेकिन मृतका का शव बरामद नहीं कर सकी थी। फिल्म की तरह अब गुरुग्राम पुलिस की एसआईटी पटियाला की नहर में शव की तालाश में जुटी है। गोताखोरों की मदद से पटियाला नहर में पुलिस शव की तालाश कर रही है।
दिव्या का शव बरामद नहीं होने से 31 जुलाई 2015 आई में ‘दृश्यम’ फिल्म की कहानी सभी को याद दिला रही है। फिल्म में अजय देवगन की बेटी के साथ गलत हरकत करने वाले पुलिस महानिदेशक के बेटे की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगा दिया जाता है। इसके बाद पुलिस अजय देवगन तक पहुंच तो जाती है, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी पुलिस मृतक के शव को नहीं ढूंढ पाती है।