उत्तराखंड
BJP प्रत्याशियों के नामांकन का बना यह प्लान, लोकसभा चुनाव को लेकर यह हो रही तैयारी
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन की तिथि सोमवार को तय होगी। इस दौरान पार्टी के शीर्ष नेताओं की रैलियों के कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दिया जाएगा।
भाजपा उत्तराखंड की पांचों संसदीय सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। उनके नामांकन की तैयारियां शुरू करते हुए पार्टी ने सोमवार को चुनाव अभियान के संदर्भ में बैठक बुलाई है। प्रदेश मुख्यालय में होने वाली बैठक में पांचों प्रत्याशी और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
इस दौरान नामांकन तिथि के साथ अगले एक माह में होने वाले प्रचार कार्यक्रमों पर मुहर लगाई जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि सोमवार को होने वाली प्रत्याशी बैठक के दौरान चुनाव प्रबंधन से जुड़े सभी फैसले लिए जाएंगे।