अखिलेश जिम्मेदारी समझते होंगे, कहां कोरोना से मुश्किल; पढ़िए आज शाम की टॉप-5 खबरें

आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में कौन-कौन से दल शामिल होंगे इस पर तस्वीर अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। खास तौर पर उत्तर प्रदेश में सुई सपा-बसपा को लेकर अटक रही है। इस बीच कांग्रेस का बयान आया है। वहीं, अमेरिका ने पाकिस्तान, चीन और उत्तर कोरिया को खास चिंता वाले देशों की लिस्ट में डाल दिया है। उधर, मीडिया रिपोर्ट है कि कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। एएनआई के अनुसार, वह अपने आवास पर क्वारंटाइन हैं।

आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में कौन-कौन से दल शामिल होंगे इस पर तस्वीर अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। खास तौर पर उत्तर प्रदेश में सुई सपा-बसपा को लेकर अटक रही है। इसको लेकर कांग्रेस की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। यूपी के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि हम भाजपा के विरोध में सपा, बसपा और सभी को साथ लाने की कोशिश में हैं।

इस देश के संविधान और लोकतंत्र को जो बचाना चाहते हैं, उन्हें साथ लेकर चलना INDIA के सभी घटक दलों की है। यह अकेले कांग्रेस का काम नहीं हैं। मुझे विश्वास है कि अखिलेश यादव भी अपनी जिम्मेदारी को समझते होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com