लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर पहुंच चुका है। भाजपा के स्टार प्रचारक भी पहुंचने लगे हैं और घर-घर टोलियां बनाकर भी प्रचार शुरू हो गया है। 19 अप्रैल को मतदान होना है लेकिन नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट पर अभी तक जिला प्रभारी मंत्री प्रचार करते हुए नजर नहीं आए।
यह कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। नैनीताल जिले की जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्य हैं। मंत्री अभी तक जिले में कहीं भी प्रचार में नजर नहीं आई हैं। हालांकि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो अप्रैल को रुद्रपुर में जनसभा करने पहुंचे, तब रेखा आर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया था।
वहीं ऊधम सिंह नगर के जिला प्रभारी मंत्री गणेश जोशी हैं। वह भी जिले में कहीं भी प्रचार करते हुए नहीं दिखे। मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट बताते हैं, पार्टी से मिले दायित्व के अनुसार ही प्रचार का कार्यक्रम तय होता है।