उत्तराखंड इन दिनों भीषण बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहा है। चारों ओर तबाही के दृश्य देखने को मिल रहे हैं। कई परिवार बेघर हो गए हैं और जन-धन की भारी क्षति हुई है। इस कठिन समय में राजस्थान सरकार ने एक मानवीय पहल करते हुए उत्तराखंड के लिए 5 करोड़ रुपये की तत्काल सहायता राशि भेजी है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि उत्तराखंड की यह त्रासदी पूरे देश के लिए अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा –
“उत्तराखंड में भीषण बाढ़ से उत्पन्न विकट स्थिति तथा उससे हुई जन-धन की क्षति अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। इस कठिन घड़ी में प्रभावित जनों की सहायता के उद्देश्य से राजस्थान सरकार द्वारा तात्कालिक राहत एवं पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ रुपये की राशि प्रेषित की गई है। उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें राजस्थान सरकार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। हर राजस्थानवासी इस संकट की घड़ी में उत्तराखंड के भाइयों-बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।”
इस सहयोग पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजस्थान सरकार का हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा –
“उत्तराखंड में आई आपदा के समय महत्वपूर्ण सहयोग हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी आपका हृदय से आभार। इस कठिन घड़ी में राजस्थान सरकार की यह संवेदनशील पहल आपदा प्रभावितों के लिए संबल का कार्य करेगी। हम सभी उत्तराखंडवासी इस आत्मीयता और सहयोग भावना को सदैव स्मरण रखेंगे।”
उत्तराखंड सरकार लगातार राहत और बचाव कार्यों को अंजाम दे रही है। SDRF, NDRF और स्थानीय प्रशासन युद्धस्तर पर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। वहीं, देशभर से राज्यों, संस्थाओं और समाजसेवी संगठनों का सहयोग मिलना इस बात का प्रमाण है कि संकट की घड़ी में भारत एकजुट होकर खड़ा होता है।
राजस्थान की यह मदद न सिर्फ आर्थिक सहयोग है, बल्कि यह आपसी भाईचारे और मानवीय मूल्यों का जीवंत उदाहरण भी है।