नहीं बनी बात…घर पर बैठे वोटर; इस वजह से ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के रायपुर और अर्जुनपुर गांव के लोगों ने सड़क का निर्माण नहीं होने पर मतदान का बहिष्कार किया। एसडीएम ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, मगर वे नहीं माने। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 30 में 1218 में से सिर्फ 94 वोट ही पड़े।

ग्रामीणों का कहना था कि 30 साल से गांव के संपर्क मार्ग का निर्माण नहीं हुआ है। एसडीएम मनीष बिष्ट, विधायक अरविंद पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा गांव में गए। ग्रामीणों को समझने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। पीठासीन अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि शाम पांच बजे तक 94 लोगों ने ही मतदान किया। बहिष्कार करने वालों में बलबिंदर सिंह, केवल सिंह, निर्मल सिंह, मलकीत सिंह, रमन सिंह, डॉ. गुरदेव सिंह, बसंत सिंह, जसवंत सिंह सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे।

गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में दो बूथ ऐसे थे, जहां ग्रामीणों ने सड़क व पुल नहीं होने से मतदान नहीं करने की बात कही थी। कोपा बसंता में 17 वोट पड़े हैं। ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया गया है। निर्देश दे दिए हैं कि यहां अस्थायी पुल बनाएं। जिले में कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com