सात लाख का बिल पास कराने के लिए मांगी रिश्वत, CMHO के अधिशासी अभियंता समेत तीन लोग हिरासत में

भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने अलवर शहर के CMHO के अधिशासी अभियंता समेत तीन लोगों को सात लाख का बिल पास कराने की एवज में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। एसीबी की कार्रवाई देर रात तक जारी थी। ACB टीम के अधिकारी सजन कुमार ने बताया कि एडिशनल एसपी संदीप सारस्वत के नेतृत्व में रिश्वत लेने के एवज में कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को दस्तयाब किया गया है, जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने जुलाई महीने में शिकायत दी थी कि किसी बिल को पास करने में 3 लोग उससे रिश्वत की डिमांड कर रहे हैं, जिस पर एसीबी ने पूरी जांच करने के बाद आज कार्रवाई करते हुए एक्सईएएन जगलाल मीणा, डबल एओ सीताराम और संविदा पर लगे एक अन्य व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने परिवादी से बिल पास करने की एवज में एक लाख रुपये की मांग की थी।

बहरहाल एसीबी की टीम तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं मौके से टीम ने एक लाख रुपये बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि लालसोट में बनाई जा रही किसी बिल्डिंग का सात लाख का बिल बकाया चल रहा था और एक्सईएन और डबल एओ इसके बदले में एक लाख की मांग कर रहे था। ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी जयपुर को दी थी, जिस पर आज यह कार्रवाई की गई। एसीबी की टीम देर शाम को ही सामान्य चिकित्सालय के गेट पर पहुंच गई थी, जहां आरोपियों ने यह रकम लेना तय किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com