पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने व्यक्ति विशेष पर राजनीति करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है. महेंद्र भट्ट ने कहा कि कुछ लोग 2027 के चुनाव के मद्देनजर इस तरह का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उत्तराखंड की जनता समझदार है और वह जानती है कि यह कौन लोग हैं. महेंद्र भट्ट का यह जवाब पहाड़ी स्वाभिमान रैली के बाद आया है.
बता दें कि गैरसैंण में बीते दिन पहाड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया था. हालांकि जिस तरह से नरेंद्र सिंह नेगी ने इस रैली में लोगों को पहुंचने के लिए अपील की थी, उस तरह की भीड़ रैली में नहीं दिखाई दी, लेकिन सरकार और भाजपा संगठन ने इस रैली को लेकर बड़ी बात कही है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि यह रैली 2027 के चुनाव के मद्देनजर कुछ लोग इसलिए कर रहे हैं, ताकि वह नेता बन सकें अच्छा होता कि अगर कोई आंदोलन सरकार की किसी नीति या विकास कार्य के लिए होता. उन्होंने कहा कि इस तरह की भीड़ एक व्यक्ति विशेष के लिए एकत्रित की जा रही है, वो बिलकुल सही नहीं है.
महेंद्र भट्ट ने कहा कि आंदोलन कभी इस तरह के नहीं होते हैं. जिसमें यह कहा जाए कि इस मंत्री को हटाओ और इस मंत्री को बनाओ अच्छा हो कि यह लोग अगर इस तरह का आंदोलन यहां की जन समस्याओं को लेकर करते.
यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सख्त लहजे में यह बात कह चुके हैं कि उत्तराखंड में रहने वाला हर व्यक्ति उत्तराखंडी है और किसी भी तरह की बांटने की राजनीति यहां बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं, जो लोग ऐसा काम कर रहे हैं वह सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाएं.