घरेलू एलपीजी गैस कनेक्शन है तो जल्द कर लें यह काम नहीं हो होगी टेंशन, ई-केवाईसी हो गई है जरूरी
घरेलू गैस उपभोक्ताओं को अपना बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराना होगा। ई-केवाईसी न कराने पर आने वाले दिनों में उन्हें मिलने वाली सब्सिडी से वंचित रहना पड़ सकता है और गैस कनेक्शन भी बंद हो सकता है। गैस एजेंसी व वितरण स्थल में उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जाएगी।2 लाख से अधिक गैस उपभोक्ताओं को बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य होगा। आधार प्रमाणीकरण नहीं कराने पर आगामी समय में गैस कनेक्शन को अवैध घोषित किया जा सकता है। गैस उपभोक्ताओं को संबंधित एजेंसी पर जाकर आधार प्रमाणीकरण करवाना होगा। प्रमाणीकरण में आधार कार्ड,रजिस्टर मोबाइल नंबर,गैस बुक लानी अनिवार्य होगी।
नगर के पिथौरागढ़ गैस सर्विस, तिलढुकरी, झूलाघाट, कनालीछीना, धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट, थल, बेरीनाग, गंगोलीहाट व गैस वितरण स्थल में उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जाएगी। उज्जवला गैस कनेक्शन के उपभोक्ताओं की पूर्व से ही ई-केवाईसी की जा रही है अब सामान्य गैस उपभोक्ताओं की भी ई-केवाईसी की जाएगी।बायोमेट्रिक प्रणाली से गैस की कालाबाजारी और सब्सिडी के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा। प्रमाणीकरण के लिए उपभोक्ता को अपना आधार कार्ड, गैस कार्ड व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। गैस कार्यालय व वितरण स्थल में उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जाएगी।