सिरोही कलेक्टर शुभम चौधरी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा है कि बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने को गंभीरता से लिया जाएगा।जिला कलेक्टर के इस आदेश में कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को किसी भी प्रकार के अवकाश पर जाने से पहले प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अनुमति लेने एवं अनुमति के बाद ही मुख्यालय छोड़ने के लिए पाबंद किया गया है।